भागलपुर, मई 29 -- झाझा, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार से बालिकाओं को एचपीवी संक्रमण के प्रति संरक्षित करने हेतु जरूरी एचपीवी वैक्सीन लगाए जाने की महत्वपूर्ण कवायद शुरू की गई। जमुई सीएस के निर्देश पर झाझा स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदा. अरुण कु.सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार की अगुवाई में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने झाझा स्थित आदर्श कन्या मवि एवं कस्तुरबा विद्यालय जाकर वहां 9 से 14 आयुवर्ग की छात्राओं का एचपीवी टीकाकरण किया। टीकाकरण की शुरुआत आदर्श कन्या मवि की सातवीं की छात्रा सृष्टि कुमारी,पिता पवन केशरी से की गई। उक्त कवायद में यूनिसेफ की बीएमसी शिवानी कुमारी अत्यधिक सहयोगी की भूमिका निभाती दिखीं तथा उनके अलावामवि की प्रभारी एचएम सोनी कुमारी समेत अन्य शिक्षिकाएं तथा उधर कस्तुरबा में ...