सुपौल, जुलाई 15 -- खेती के कार्य में जुटने की तैयारी जमुई। सोमवार की रात से लगातार हो रही बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। वैसे तो जमुई में पिछले 15 दिनों से छिटपुट बारिश हो रही थी। हालांकि खेती कार्य के लिए बारिश पर्याप्त नहीं था। सोमवार की रात हुई मुसलाधार बारिश के बाद मंगलवार की सुबह से रिमझिम बारिशों की फुहार ने किसानों को खेती की उम्मीद जगा दी। कई इलाकों में धान का बिचड़ा तैयार हो चुका है। खेतों में पानी की कमी के कारण किसान खेती के कार्य में जुट नहीं पा रहे थे। अब उम्मीद है कि बारिश रुकते ही किसान खेती के कार्य में लग जाएंगे। दूसरी तरफ बारिश से सब्जी के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। सब्जी की कीमत बाजार में बढ़ गई है। मूंग की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थित...