भागलपुर, जून 4 -- जमुई। टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव में फोन पर पति प्रेमजीत शर्मा से झगड़ा होने के बाद नव विवाहिता अंजली कुमारी 21 साल ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा देर रात शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजन को सौप दिया। बताया जाता है कि हरला गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री अंजली कुमारी की शादी करीब 6 माह पहले पटना जिले के मराची निवासी प्रेमजीत शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। पति प्रेमजीत शर्मा काम करने के लिए बेंगलुरु चले गए उसके बाद अंजली कुमारी भी ससुराल से अपने नैहर हरला गांव आ गई थी। दोनों की फोन पर बातें होती थी, लेकिन मंगलवार की रात...