भागलपुर, सितम्बर 28 -- झाझा,निज संवाददाता दो लाख रुपए की फिरौती को लेकर बीते बुधवार को अगवा कर लिया गया किसान संतोष कु.सिंह अंततः पांचवे दिन की अहले सुबह अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया है। अपहर्ताओं द्वारा रविवार के अहले सुबह उसे बांका जिले के सुइयां के जंगलों में मुक्त कर दिए जाने की सूचना के बाद झाझा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस ने मामले में बांका के आनंदपुर भैरोगंज थाना के दहिवाड़ा गांव के मीतू यादव एवं दिग्घीवाड़ी गांव के विजय कुमार नामक दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही उनके जब्जे से दो मोबाइल एवं वॉकी-टॉकी भी बरामद किया बताया है। रविवार को झाझा थाना में आहूत प्रेस वार्ता में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धराए दोनों आरोपी समेत इस कांड में शामिल अन्य ...