भागलपुर, सितम्बर 18 -- जमुई। कटौना प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में कटौना किंग की टीम 27 रन से आरसीबी कटौना को हराया। मैच का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार राव उर्फ टुनटुन रावत ने पिता काटकर किया। श्री रावत ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए कई योजनाएं चल रही है। कप लो नौकरी पाओ जैसे योजनाओं का लाभ बिहार के कई खिलाड़ियों ने लिया है। उन्होंने प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे 11 टीम के 125 खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कटौना किंग की टीम निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी कटौना की टीम 78 रन ही बना सकी। इस तरह 27 रन से कटौना किंग विजय घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित शर्मा...