भागलपुर, अगस्त 21 -- झाझा, नगर संवाददाता। विद्यालय माहौल को देखते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को कार्य से मुक्त करते हुए अन्य विद्यालय में प्रतिनियोजन किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई कार्यालय आदेश ज्ञापांक 1803/ जमुई, दिनांक- 19/08/2025 के तहत डीईओ दयाशंकर ने लिखा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानन-सह-उच्च माध्यमिक विद्यालय कानन, झाझा द्वारा उनके कार्यालय में आवेदन देकर प्रश्नगत शिक्षक ने सूचित किया है कि उनके साथ मार-पीट की घटना हुई है, जिसकी प्राथमिकी भी झाझा थाने में दर्ज कराई गई है। अतएव विद्यालय के माहौल को देखते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक के कार्य से मुक्त करते हुए अन्य विद्यालय में प्रतिनियोजन करने का अनुरोध किया गया है। उक्त के आलोक में प्राप्त आवेदन पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सत्येन्द्र कुमार, (विशिष्ट शिक्षक), ...