भागलपुर, अगस्त 6 -- बरहट । निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के नुमर पंचायत स्थित पैक्स गोदाम में बीती रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और मौके से भाग खड़े हुए।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष को दी। जानकारी मिलते ही वे तुरंत गोदाम पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि मुख्य द्वार के ताले को काटने का प्रयास किया गया था। लेकिन ताला मजबूत होने के कारण चोर उसे नहीं तोड़ पाए।गोदाम में हजारों रुपये मूल्य का सामान रखा हुआ था जो बच गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात को भी इसी क्षेत्र में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बखारी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिससे गांव में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में रात में गश्त बढ़ाने क...