अररिया, नवम्बर 25 -- झाझा, निज संवाददाता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झाझा के विकास और झाझावासियों की समस्याओं के समाधान को ले उनका संघर्ष और प्रयास जारी रहेगा। कहा,झाझावासियों से उनका रिश्ता कभी भी सियासी या चुनावी नहीं रहा है,अपितु यह आत्मीय संबंधों व भावनात्मक लगाव की बुनियाद पर टिका है। चुनावी व्यस्तता से फुर्सत होने के बाद श्री यादव पहली बार झाझा पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झाझा विस के पूर्व राजद प्रत्याशी श्री यादव ने स्थानीय सहयोगी सह युवा समाजसेवी सुरेश यादव समेत झाझा विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं संग पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में एक बैठक भी की। बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी यादव व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा उनके समर्थक भी मौजूद थे। बैठक में श्री यादव ने स...