भागलपुर, अक्टूबर 3 -- चंद्रमंडीह । दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था शांति तथा सुरक्षा एवं सांप्रदायिक, सौहार्द बनाए रखने के लिए दिनांक 29 सितंबर को पूर्वाह्न 6 बजे से दिनांक 3 अक्टूबर 2025 प्रतिमा विषर्जन तक दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जमुई जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक जमुई द्वारा की गई थी। लेकिन चकाई प्रखण्ड में तैनात पदाधिकारियों द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बजाय अपने अपने घर चले गए और परिवार के साथ दुर्गा पूजा मनाए।लेकिन दंडाधिकारी ने यह भी नहीं सोचा कि शान्ति और सुरक्षा के लिए चकाई प्रखंड के 24 जगहों के दुर्गा मंदिरों में एक भी पदाधिकारी तैनात नहीं दिखाई दिए। जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के अनुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को चकाई थाना में...