भागलपुर, दिसम्बर 28 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता हिंदू धर्म में पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है, जिसका विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। इस वर्ष यह पावन व्रत 30 दिसंबर मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है और विशेष रूप से संतान प्राप्ति की कामना रखने वाले दंपत्तियों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत विधि-विधान और नियमपूर्वक करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि जिन दंपत्तियों को संतान की इच्छा होती है या जो संतान संबंधी बाधाओं का सामना कर रहे होते हैं, उनके लिए यह व्रत अत्यंत फलदायी सिद्ध होता है। विशेषकर पुत्र प्राप्ति की कामना रखने वालों के लिए इस एका...