लखीसराय, जून 19 -- लक्ष्मीपुर(नि. स.)लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र से एक पिकअप वेन की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।पिकअप चोरी की घटना बीते बुधवार की रात लक्ष्मीपुर मटिया एन एच 333 स्थित केनुहट चौंक पर घटी।मामले को लेकर पिकअप मालिक महेंद्र साह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना में केश दर्ज कराया।सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।पीड़ित महेंद्र साह ने बताया कि हर दिन के तरह सभी काम निबटाकर हमलोग दोनों पिकअप वेन घर के समीप लगकर सो गया।सवेरे उठा तो एक पिकअप वेन नहीं था।संयोग था कि दूसरे पिकअप वेन के दरवाजे का ताला नहीं टूटा।वरना दोनों पिकअप वेन का चोरी हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...