भागलपुर, सितम्बर 24 -- बरहट।निज संवाददाता पांडो की वैष्णवी दुर्गा माता मन्नत की देवी के रूप में इलाके में प्रसिध्द है। सच्चे मन से जो भक्त यहां आकर मुरादें मांगती है उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। यही कारण है कि दुर्गा पूजा शुरू होते ही यहां श्रद्धालुओं का जमघट मंदिर परिसर में लगा रहता है।पहली पूजा से लेकर अंतिम पूजा तक मां के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।पूरे नौ दिन भक्त मां के दरबार में अखंड पाठ करते हैं तो कुछ लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर दंडवत दे मां की अराधना करते हैं। 1952 में हुई मंदिर की स्थापना- जानकार बताते हैं कि वर्ष 1952 में पांडो गांव में वैष्णवी दुर्गा मंदिर की स्थापना उस समय के तत्कालीन थानाध्यक्ष एस एन विश्वास ने ग्रामीणों के सहयोग से किया था। ग्रामीणों की मानें तो तत्कालिन थानाध्यक्ष ने तब मां दुर्गा मंदिर में ...