भागलपुर, नवम्बर 8 -- बरहट, निज संवाददाता। सरकार जहाँ एक ओर सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे तक शिक्षा पहुँचाने के दावे कर रही है वहीं बरहट पंचायत के कई गाँव आज भी शिक्षा की मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। चोरमारा और जमुनियाटांड़ की हकीकत सरकारी दावों की पोल खोल रही है। यहाँ पाँचवीं के बाद बच्चों के लिए आगे की पढ़ाई का कोई स्कूल ही नहीं है। चुनावी मौसम में जनप्रतिनिधि मंचों से विकास की दुहाई दे रहे हैं। लेकिन इन गाँवों के बच्चे आज भी स्कूल के बिना भविष्य की अंधेरी राह पर खड़े हैं। जबकि स्कूलों से हर साल दर्जन भर बच्चे प्राथमिक विद्यालय से पाँचवीं कक्षा पास करते हैं लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए न तो मिडिल स्कूल है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था।नतीजतन बच्चे मजबूरी में पढ़ाई छोड़कर खेल-कूद या मजदूरी में लग जाते हैं। हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार म...