भागलपुर, जुलाई 3 -- झाझा, नगर संवाददाता। सर पहले पहले से आठवीं के बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दीजिए उसके बाद फिर नवीन से 12वीं तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराइएगा। उक्त कथन झाझा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 50 हजार बच्चों में से पुस्तक से वंचित रहने वाले लगभग 18 से 20 हजार बच्चों के अनेकों अभिभावकों ने हिंदुस्तान अखबार के माध्यम से सरकार एवं उनके पदाधिकारियों को कहीं। अभिभावकों का कहना था कि अप्रैल माह में अपने सेशन शुरू कर दिया, जून माह खत्म हो गया अर्थात इस प्रकार से साल के पूरे 3 महीने बिना किताबों के बच्चों के बीत गए। इस पर अभी तक लगता है कि बच्चे ऐसे ही बिन किताबों के और काफी दिन गुजारेंगे। बच्चों ने भी बताया कि उन लोगों को काफी आशा थी की गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय ख...