भागलपुर, नवम्बर 9 -- जमुई। निज प्रतिनिधि बाबा गणिनाथ सेवा टीम जमुई के द्वारा शहर के हनुमान मंदिर सतगामा परिसर में पौधारोपण एवं साफ़ सफाई का कार्य किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता, प्रभाकर रावत,प्रमोद रावत, सोनू रावत, कुंदन शर्मा ने स्थानीय ग्रामीणों को एकजुट कर मंदिर परिसर की साफ सफाई कराई गई। संस्थापक कुंदन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है। हर पौधा जीवन को एक नया संदेश देता है। सभी व्यक्ति को चाहिए कि वे और अपने बच्चों को घर के आसपास और मंदिर परिसर में पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हरे पेड़ों की कटाई न हो इस पर भी लोगों को जागरूक करने का काम करें। टीम के द्वारा इस पर काम किया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील किया है कि "हम सब मिलकर अपने आसपास क...