भागलपुर, मई 2 -- जमुर्ई: जमुई सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुउद्देशीय अदालत की तैयारी जारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सतत् प्रयत्नशील हैं। उन्होंने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में जिले के विभिन्न पुलिस थानों के थाना अधिकारियों के संग बैठक किया और उन्हें पात्र पक्षकारों को अनिवार्य रूप से केस से जुड़े नोटिस को तमिला कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि चौकीदार के जरिए संबंधित पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दें और उन्हें लंबित वादों के निस्तारण के लिए प्रोत्साहित करें। ग्राम कचहरी में लंबित वादों के लिए भी वादियों को चौकीदार के हाथों नोटिस भेजें और उन्हें अदालत में उपस्थित ...