भागलपुर, नवम्बर 20 -- झाझा। बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार के सत्ता में आने तथा साथ ही लगातार 10वीं बार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के ही बनने की खुशी को झाझा नगर जदयू ने उत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया। उक्त खुशी में झाझा जदयू के नगर अध्यक्ष बबलू सिन्हा के नेतृत्व में लोगों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। उन्होंने जमुई जिले से जिले की पहली महिला नेत्री सुश्री श्रेयसी सिंह द्वारा अब मंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभालने पर ढेर सारी बधाई देते हुए इस हेतुक एनडीए नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया। कहा,यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण के विजन की ज्वलंत मिसाल है। मौके पर रेलवे के पूर्व लोको पायलट अशोक रावत,रमेश सिंह,गोल्डन व पिंटू बर्णवाल,अभिराम पासवान,शाहनवाज अंसारी आदि समेत अन्य कई । कार्यकर...