सुपौल, मई 27 -- झाझा, नगर संवाददाता नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों का ईपीएफ क्रेडिट में बकाया होने से शिक्षक शिक्षिका परेशान हैं। बताते चलें कि नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार ने सितंबर 2020 से दिसंबर 2024 तक 52 महीनों तथा तथा ऐसे ही शिक्षकों के लिए सितंबर 2020 से फरवरी 2025 तक 54 महीनों का ईपीएफ राशि वेतन से कटौती की है एवं राशि कटौती के साथ ही विभाग को भी एम्प्लॉयर शेयर हर माह की सैलरी के साथ ईपीएफओ कार्यालय में जमा करना था।सक्षमता प्रथम शिक्षकों का 52 माह तो सक्षमता द्वितीय शिक्षकों का 54 माह का क्रेडिट किया जाना था। इसमें असमानता होने की स्थिति में पेंशन फंड में भी राशि जमा नहीं हो पाई जिसको लेकर शिक्षकों में असंतोष है। अब चाहे इसे विभागीय गलती कहा जाए अथवा जान-बूझकर किया गया कार्य, ऐसे कई शिक्षक हैं जिनकी वेतन से ईपीएफओ मद की राशि तो ...