अररिया, जनवरी 20 -- जमुई, नगर संवाददाता बिहार के लाल नितिन नवीन के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मंगलवार को जमुई में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर शहर स्थित कचहरी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन की ताजपोशी को लेकर कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी और बिहार दोनों के लिए गर्व का क्षण बताया। बताया गया कि सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नितिन नवीन के नाम पर आधिकारिक मुहर लगी, जिसके बाद मंगलवार को देशभर में जश्न का माहौल रहा। जमुई में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़कर और नारों के बीच जश्न मनाते हुए पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार की बात कही। इस मौके पर भाजपा जिला म...