अररिया, मार्च 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम रोड के पास एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य के लिए खुदाई किए गड्ढे में मंगलवार की रात एक कार बुरी तरह गड्ढे में फंस गया। जिस कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। स्थानीय निवासी संजय कुमार महतो, संतोष स्वर्णकार, राजाराम सिंह, निर्मल स्वर्णकार, रिंकू भगत सहित कई अन्य ने बताया कि नाला खुदाई के लिए एनएचआई विभाग के कर्मी गड्ढा खुदाई करते हैं। इसके बाद कई दिनों तरह बिना बैरिकेडिंग किए कार्य ठप कर देते हैं। जिस कारण आवाजाही कर रहे लोग लगातार गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कहा कि इसको लेकर जिम्मेदार विभागीय पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं। लोगों ने डीएम कौशल कुमार से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...