भागलपुर, नवम्बर 30 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में रविवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत अरुणमाबाक पंचायत के आसेफा स्थित दरिमा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता यशवर्धन तथा अधिकार मित्र पाराविधिक सेवक दिलीप कुमार के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर का विषय नालसा की नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 थी। कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों को पैनल अधिवक्ता ने नशा एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी खासकर किशोर तथा युवा आधुनिक तनावग्रस्त जीवन से परेशान हो नशे का सेवन करने लगते हैं तथा इससे उनका जीवन और भी कष्टप्रद हो जाता है। हमें लोगों को जागरुक कर नशे क...