भागलपुर, सितम्बर 24 -- झाझा, निज प्रतिनिधि।नवरात्र में हरी सब्जियों की मांग बढ़ गयी है। जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के बाजारों में एक बार फिर हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। हाट-बाजारों में कोई भी सब्जी 50 रुपए प्रति किलो से अधिक दाम पर बिक रही है। कुछ सब्जियों के दाम तो 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक है। बाजार में मुख्य रूप से परवल, भिंडी, नेनुआ, फूल कोबी,करैला और कद्दू के बढ़े दाम से खरीदारी करने में ग्राहकों की जेब ढीली करनी पड़ रही है। वैसे बाजारों में आलू , बैगन व टमाटर की कीमत अभी स्थिर है। सब्जी विक्रेता छोटे लाल कुमार का कहना है कि जबतक स्थानीय स्तर पर हरी सब्जियों की पैदावार नहीं निकलेगी, तब तक कीमत कम होने की संभावना नहीं है। किसान मनोज मंडल ने बताया कि हरी सब्जियों की खेती की गयी है। लेकिन समय साथ नहीं दिया जिससे नु...