भागलपुर, अगस्त 10 -- चंद्रमंडीह निसं। पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर समर्पित किया और पुल बनवाने की मांग की गई । हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री ने पढ़ कर देखा और पुल के निर्माण के अग्रेतर कारवाई के लिए सचिव को भेज दिया। बताते चले कि चकाई प्रखंड के गजही पंचायत अन्तर्गत ग्राम बरद घटी एवं सुंदरी गांव के बीच पतरों नदी पर उच्चस्तरीय पूल निर्माण कराने क़ो लेकर पूर्व विधानपार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद सोशल मीडिया पर वायरल समाचार को देख कर आनन फानन में अपने सहयोगी के साथ बरदघटी और सुंदरी गांव पहुंचे जहां पतरो नदी पर उफनती जल धारा को देख कर आश्चर्यचकित रह गए कुछ दिन पूर्व एक गर्भवती महिला क़ो जान जोखिम में डालकर उफान मारती पतरों नदी पैदल पार कराकर प्रसब के लिए अस्पताल ल...