भागलपुर, जनवरी 31 -- झाझा, नगर संवाददाताÜ। नगर परिषद झाझा ने शुक्रवार को झाझा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़़क के किनारे से अस्थाई दुकानें हटाई गई। नप की स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुश्री मोनिका कुमारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस क्रम में बाजार में दुकानों की सीमा से बाहर छज्जा बने दुकानों में नप कर्मी पहुंचकर छज्जा को तोड़ा और जब्त किया। सड़़क किनारे बने नाला के ऊपर स्लैब पर कब्जा किए हुओं को नाला से हटाया गया। इसके अलावे थाने की दीवार के पास सजी अनेकों फल दुकानों को भी हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटाने मे जुटे नप कर्मी से भी सूचना पूर्व में नहीं देने की बात करते हुए बहस भी किए। कईयों पर जुर्माना लगाया गया तो सड़कों पर ठेला लगाकर सब्जी, फल की दुकान चला रहे दुकानदार का सामग्री भी जब्...