भागलपुर, जून 12 -- झाझा, निज संवाददाता। झाझा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। हफ्ते के अब तक गुजरे तीनों दिनों में हर दिन कोई न कोई हादसा सामने आता मिला है। सोम व मंगलवार के बाद बुधवार की रात भी एक के बाद एक लगातार दो घटनाएं सामने आती मिलीं। इन दो घटनाओं में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक हादसा बुधवार की रात करीब दस बजे झाझा के तेलियाडीह मोड़ के पास हुआ जिसमें धमना से प्रसाद खाकर लौटता गिद्धको गांववासी बाइक सवार युवक राकेश कु.यादव एक अज्ञात बाइक सवार की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। लिगों घटना में वह बेहोश हो गया था जिसे परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल लाए जाने पर मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ.बी.के.राय ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को उसे जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। चिकित्सक ...