भागलपुर, मई 8 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। चकाई- गिरीडीह मुख्य मार्ग में रघुसार के मेहशा मोड़ के समीप दो बबाइक के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के मुसवाडीह गांव निवासी राजेश कुमार राय देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव से अपनी फुफेरी बहन एवं उसके दो बच्चों रिशु एवं हिमांशु को लेकर बाइक से अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में रघुसार गांव के मेहशा मोड़ के समीप स्थित नीलकंठ होटल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक ने असंतुलित होकर उसके बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार मुसवाडीह निवासी राजेश कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसके साथ रही पूजा देवी एवं उसके दो पुत्र रिशु एवं हिमांशु आंशिक रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक का सवार जख्मी हाल...