अररिया, अप्रैल 29 -- जमुई, निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव में मंगलवार को खेत में बकरी घुस जाने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से चार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। परिजन द्वारा सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक पक्ष से घायलों में मनियड्डा गांव निवासी संजय कुमार सिंह तथा उनका पुत्र अभय कुमार सिंह शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से गौतम तांती, कंचन देवी, बेबी देवी तथा उषा देवी शामिल हैं। पहले पक्ष से घायल संजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरे मुंग के खेत में गौतम तांती का बकरी घुस गया और फसल चरने लगा। इस बात की शिकायत करने जब गौतम तांती के घर पर गया तो गौतम कुमार, राजेश कुमार, मिथुन कुमार, मीना देवी सहित अन्य लोगों ने ईंट पत्थर और लाठी-डंडा से हमला कर दिया जिससे हम लोग घायल हो ...