भागलपुर, अक्टूबर 15 -- झाझा, नगर संवाददाता मंगलवार बुधवार की देर रात झाझा जमुई राजकीय उच्च पथ संख्या 333 में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में एक ट्रक का चालक वाहन में फंस गया। घटना ढीबा गांव में घटी है। ट्रक की जोरदार टक्कर की आवाज सुनने पर ग्रामीण युवक इकट्ठा हुए। जब ट्रक के नजदीक जाकर देखा तो पाया कि एक ट्रक का चालक अपनी सीट पर फंस गया है और वह निकल नहीं पा रहा है। ट्रक इस प्रकार डैमेज हो गया था कि उसे साधारण रूप से निकालना मुश्किल हो रहा था। युवकों ने काफी प्रयास किया परंतु वे चालक को निकालने में असफल रहे। थक हार कर कर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पहुंची और अपना प्रयास किया परंतु अंततः पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रक चालक को ट्रक से निकाला। इस बीच चालक जख्मी हो चुका था जिसे झाझा ...