अररिया, नवम्बर 25 -- जमुई। दूसरी चोरी की वारदात सोमवार की रात उसी मोहल्ले में मुकेश तांती के घर घटी। उनके भाई निकेश तांती ने बताया कि घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार शरीफ गए थे। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर अलमारी व बक्से खंगाल डाले। उन्होंने बताया कि पिता के इलाज के लिए रखे 1.25 लाख रुपये नकद और लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोर ले उड़े। दो दिनों में हुई इन दो बड़ी घटनाओं ने मोहल्ले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों पीड़ित परिवारों ने टाउन थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। टाउन थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...