भागलपुर, मई 4 -- जमुई जिला में किशोर न्याय सचिवालय के निर्देश पर 0-18 आयु वर्ग के दिव्यांग बालक- बालिकाओं के सर्वे किए जाने के लिए 05 मई से मुहिम शुरू हो रहा है। यह अभियान 15 मई तक चलेगा। अभियान की यथोचित तैयारी जारी है। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के चिन्हांकन के लिए जमुई जिला के जमुई प्रखंड में 05 मई को शिविर लगेगा। यहां मेडिकल बोर्ड दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें यूडीआईडी कार्ड हस्तगत कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि खैरा प्रखंड में 07 मई को , सिकंदरा और ई.अलीगंज में 08 , बरहट और लक्ष्मीपुर में 09 , गिद्धौर में 10 , झाझा में 13 , सोनो एवं चकाई प्रखंड में 14 तथा जिला न्यायालय परिसर में 15 मई को नामित शिविर का आयोजन किया जाएगा। अंकित तिथि को नामित प्रखंड मुख्यालय मे...