भागलपुर, जून 29 -- झाझा,निज संवाददाता विधान सभा चुनाव की दस्तक पड़ते ही इधर झाझा प्रखंड को राजस्व अनुमंडल बनाने की मांग भी विभिन्न छोरों से दस्तक देने लगी है। आम अवाम की इस मांग में विभिन्न व्यावसायिक व सामाजिक संगठन भी सुर मिलाते हुए इस मामले में अब सीधे मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। इस क्रम में बिहार तंबाकू,बीड़ी एंड बीड़ीपत्ता व्यापारी संघ एवं सामाजिक संस्था नागरिक मंच आदि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख झाझा के सबडिवीजन बनने की अहर्ता व पात्रता से संबंधित कई तथ्यों को उनके समक्ष रखा है। बिहार व झारखंड के तंबाकू,बीड़ी एंड बीड़ीपत्ता आदि टोबैको व्यापारियों की नुमाइंदगी करने वाली उक्त व्यावसायिक संस्था के अध्यक्ष प्रफुल चंद्र त्रिवेदी,उपाध्यक्ष गोपाल बर्णवाल व महामंत्री अनिल बर्णवाल के अलावा उधर नागरिक मंच के पदाधिकारी शैलेश कुमार व सं...