भागलपुर, फरवरी 20 -- झाझा, नगर संवाददाता। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एकडारा में अपराधियों ने बुधवार गुरुवार की रात सेंघमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया है। अपराधियों ने बैंक भवन के सटे अर्ध निर्मित भवन की सहायता से बैंक के भवन में घुसकर तिजोरी को तोड़ने का बहुत प्रयास किया परंतु सफल नहीं हो पाए। इस दौरान जब उन्हें आभास हुआ कि यहां पर सीसीटीवी भी लगा है तो अपराधी के द्वारा उसका तार नोच लिया गया जिससे आगे की घटना की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी। घटना की जानकारी गुरुवार को शाखा प्रबंधक कृपा सेतेंग हमसोय के द्वारा झाझा पुलिस को दी गई। झाझा थाना के एसआई कुंज बिहारी ने घटना-स्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की। पुलिस को बैंक के पीछे की दीवार लगभग दस इंच कटी मिली। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है। चोरों ने अर्ध निर्मित मकान के सहारे ...