भागलपुर, जुलाई 3 -- सोनो, निज संवाददाता। सभी धर्म व सम्प्रदाय के लिये त्यौहार खुशियों का पैगाम लेकर आती है, अतः पर्व त्यौहार उत्सवी माहौल में सम्पन्न हो इसके लिये समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ साथ सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी होती है।साथ ही विधि व्यवस्था संधारण बनाये रखने में प्रशासन को भी उनसे अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा रहती है उक्त बातें स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कही।उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता के बावजूद सामाजिक समरसता बनी रहनी चाहिए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने आचरण और विचारों से शांति और एकता का संदेश दें। अफवाह या...