भागलपुर, अप्रैल 10 -- जमुई। गुरुवार की शाम 4 : 45 बजे के बाद जमुई में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। अचानक हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आया। गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बिजली कड़कने की तेज आवाज से वज्रपात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिल रही है। तेज आंधी और बारिश से कई जगहों पर पेड़ की तहनिया टूट कर गिर गई। तेज आंधी के कारण सड़कों पर आवा गमन ठप पड़ा हुआ है। दिन में गर्मी से लोग परेशान थे, शाम में मौसम ने ठंड का एहसास कर दिया है। तेज बारिश के कारण जगह-जगह जल जमा हो गया है। नाले का पानी सड़कों पर नजर आने लगा है। तेज आंधी के कारण बिजली विभाग ने शहर की बिजली को काट दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...