भागलपुर, जुलाई 23 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि मेरा युवा भारत जमुई के तत्वावधान में लीडरशिप बूटकैंप कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में आवासीय व्यवस्था के साथ बुधवार से शुरू हुआ जो 25 जुलाई तक चलेगा । इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल, मुख्य अतिथि दुर्गा केशरी भाजपा जिला अध्यक्ष, ब्रजेश सिंह राजपूत जिला मंत्री भाजपा, अजय पासवान एवं प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुमित नारंग, विपुल कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । मंच का संचालन नवीन कुमार लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक ने किया । जिला युवा अधिकारी ने इस बूटकैंप के बारे में युवाओं को विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी ने युवाओं से प्रशिक्षण श विषय पर प्रकाश डाला वहीं ब्रजेश सिंह राजपूत ने युथ लीडरशिप पर अपने विचार रखे! प्रतिभागिय...