भागलपुर, मई 2 -- झाझा,निज संवाददाता पुलिस ने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल करते हुए एक-एक कर तीन हत्याकांडों के आरोपितों को धर दबोचा है। बड़ी बात यह भी कि उक्त तीनों हत्याकांड झाझा पुलिस अनुमंडल के तीन अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों में एक महिला भी शामिल है जिस पर अपने पति को ही बड़े निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार देने का आरोप है। धराए फरार आरोपितों की संबंधित थानों की पुलिस को बीते काफी वक्त से तलाश थी। शुक्रवार को झाझा स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत प्रेस वार्ता में एसडीपीओ राजेश कुमार ने उक्त गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी मीडिया से साझा की। एसडीपीओ ने एक-एक कर सोनो,चिहरा एवं चंद्रमंडीह थानों से संबंधित तीनों मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे सूचना मिला कि सोनो थाना कांड स...