भागलपुर, अक्टूबर 10 -- जमुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने जमुई अनुमंडल कार्यालय के सामान्य शाखा परिसर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए 240 सिकंदरा विधानसभा (सु.) , 241 जमुई , 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की व्यवस्था) का उद्घाटन किया। यह नई सुविधा राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को नामांकन , चुनावी सभाओं , रैलियों के साथ हेलीकॉप्टर लैंडिंग जैसी गतिविधियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी। इसके संचालन से चुनावी कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया अब और आसान होगी। सिंगल विंडो प्रणाली से चुनावी पारदर्शिता और त्वरित निर्णय लेने में सहूलियत होगी। चुनाव के दरम्यान समय और संसाधनों की बचत होगी। इस सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से राजनीतिक दल और उम्मीदवार जनसभा , रैली , जुलूस , लाउडस्पीक...