भागलपुर, फरवरी 16 -- जमुई: मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से सरकारी अतिथि गृह के परिसर में अविस्मरणीय समारोह आयोजित कर जमुई में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए नामित अधिकारी और कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दरम्यान उमंग और उत्साह परिलक्षित हुआ। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने सम्मान समारोह का मंच संचालन किया और इसे भव्यता प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते 15 नवंबर 2024 को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर मैदान पर आयोजित बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर निर्धारित जन जातीय गौरव दिवस समारोह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीते 07 फरवरी को खैरा प्रखंड अंतर्गत गढ़ी तथा जमुई सदर प्र...