भागलपुर, सितम्बर 14 -- झाझा। ट्रेन की चपेट में आने से एक 24 वर्षीय कारोबारी युवक की रविवार की अहले सुबह मौत हो गई।मृत युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। झाझा रेल थाना के थानाध्यक्ष वृंद कुमार ने बताया कि मृत युवक का शव रेलवे लाइन पोल संख्या 365/ 21- 22 के बीच पाया गया। झाझा रेल थाना में सर धड़ से अलग अवस्था में शव को झाझा रेल थाना लाया जहां आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए जमुई भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष के अनुसार मृतक के पिता बटिया थाना निवासी वीरेंद्र बरनवाल, कपड़ा व्यवसायी के द्वारा झाझा रेल थाने में आवेदन समर्पित किया गया है। समर्पित आवेदन के अनुसार, उनके इकलौता पुत्र उत्तम बरनवाल 12/09/2025 को झाझा रेलवे स्टेशन से हावड़ा जंक्शन ट्रेन के माध्यम से कपड़ा खरीदने हावड़ा गए थे। पुत्र 13 सितंबर को ट्रेन संख्या 12359 ...