भागलपुर, फरवरी 13 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमुई सहकारिता विभाग के बीसीओ मुकेश कुमार ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। बुधवार को करीब 11 बजे गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव के पास घटना घटी हैं। वे अपनी मोटरसाइकिल से अपने क्षेत्र भ्रमण में कर रहे थे। उन्होने बताया की मोटरसाइकिल काफी धीमी थी। करीब 20-25 की स्पीड ही थी। ज्यादा स्पीड अगर रहता तो उनकी जान जा सकती थी। संजोग था कि कम स्पीड में थे। ट्रक वाले ने चकमा दे दिया जिसके कारण वह एक्सीडेंट हो गए। मुकेश ने बताया कि हेलमेट पहने रहने के कारण कल उनकी जान बची है। हेलमेट नहीं रहता तो उनकी जान कल जा सकती थी। उन्होंने कहा कि बाए पैर फैक्चर हो गया है।समुचित इलाज के लिए उन्होंने मुंगेर चले गए है‌ ‌। बताते चले की सहकारिता विभाग की अधिकारी व जिले व पटना , भागलपुर के वरीए अधिकारी की धा...