भागलपुर, जनवरी 30 -- जमुई। जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग पर खैरमा के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तमकुलिया गांव निवासी बीरेंद्र किस्कू के 22 वर्षीय पुत्र राजेश किस्कू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई उंसके बाद आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा करने लगे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे। जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ छोटी- बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना स्थल पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार और सीओ के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर करीब ढाई घंटे बाद जाम को हटाया गया और युवक के शव को बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि सदर अस्प...