भागलपुर, मई 7 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुंडघाट के समीप बुधवार की दोपहर टोटो पलटने से चालक समेत टोटो सवार दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल को स्थानीय लोग एवं परिजनों के द्वारा सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जानकारी के मुताबिक क्षत्रिय कुंड जन्मस्थान के इलाके कुरवाटाड़ गांव के रिश्तेदार के यहां से टोटो पर सवार होकर वापस आने के क्रम में टोटो कुंडघाट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। टोटो पलटने से सिकंदरा थाना क्षेत्र के ध्रुव देवघाट निवासी फुली खरवार की पत्नी रुपवा देवी, पुत्र संजीत कुमार, अजीत कुमार एवं कुरवाटाड़ गांव निवासी दुखी भुलाय की पत्नी कुंती देवी सहित पुत्र मंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायल को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लि...