भागलपुर, नवम्बर 16 -- अलीगंज निज सवांददाता प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायतों में नल-जल योजना से हर वार्ड के हर घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप का कनेक्शन बिछाया गया है । अधिकांश जगहो पर पाइप से टुल्लू मोटर का कनेक्शन कर पानी को खिंचा जा रहा है,जिससे जर घरों तक पानी नही पहुच रहा है,एक तो पूर्व से ही इस योजना में कई तरह की संवेदक द्वारा गड़बड़ी की गई है, कही टंकी फटी है तो कहीं मोटर जला हुआ है तो कही गली का पाइप फटा हुआ,कुछ वार्डो में यदि नल जल योजना चल भी रही है तो टुल्लू मोटर लगा देने के कारण हर लोगों के घरों तक पानी नही पहुच रहा है। हालांकि सरकार द्वारा यह घोषणा की गई की ऐसे कार्य के जो संलिप्त है उनको पकड़े जाने पर पांच हजार जुर्माना तथा मोटर को जप्त कर लिया जाएगा,इसके बाबजूद लोगो पर कुछ असर नही पड़ रहा है। हलाकि पीएचईडी विभाग द्वारा कभी-कभी...