भागलपुर, सितम्बर 7 -- झाझा। झाझा पुलिस द्वारा एक सटीक सूचना के आधार पर रविवार के तड़के करीब साढ़े चार बजे झाझा थाना के घोरिकवा गांव में मारी गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मौके से जहां मामले का कथित सरगना व मुख्य कारीगर फरार हो जाने में कामयाब रहा। वहीं असलहों के काले धंधे से जुड़े अन्य दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इनमें एक का स्कॉर्पियो वाहन भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिए जाने की सूचना है। पुलिस की दबिश में सामने आया कि गांव स्थित एक घर में अवैद्य मिनी गन फैक्ट्री का कारोबार चल रहा था। छापेमारी में पुलिस को आग्नेयास्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई तरह के औजार,लेथ मशीन,विभिन्न साइजों की स्प्रिंग एवं लोहे की रॉड आदि कई तरह के साजो सामान के साथ चंद अर्द्ध निर्मित कट्टे एवं चंद कारतूस व खोखे आदि भी बरामद हुए हैं। हालांकि ...