सुपौल, अगस्त 12 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के दो समेत कल 6 विद्यालयों से शिक्षा डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। ये विद्यालय हैं प्राथमिक विद्यालय धवठिया, झाझा, नया प्राथमिक विद्यालय ईस्लामनगर, झाझा नया प्राथमिक विद्यालय मंझीयानी, खैरा, नया प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, चकाई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरमारा, चकाई तथा नया प्राथमिक विद्यालय चौराधरी, सोनो। विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के नाम सबोधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई कार्यालय से सीमा कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा जमुई ने स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र में चर्चा है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दिनांक-07.08.2025 एवं 08.08.2025 की उपस्थिति जाँच के क्रम में पाया गया कि आपके द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी। इससे स्पष्ट होता है कि आप बिना सूचना अनुपस्थित हैं। इ...