भागलपुर, जनवरी 22 -- झाझा, नगर संवाददाता। जेडआरयूसीसी अर्थात क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व मध्य रेल की पटना में बैठक में झाझा समेत अन्य पर चर्चा हुई है। 22 जनवरी को पटना स्थित चाणक्या होटल के दरवार हॉल में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व मध्य रेल की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेडआरयूसीसी के सदस्य चंद्रशेखर आजाद ने झाझा रेलवे स्टेशन समेत जमुई गिद्धौर एवं अन्य स्टेशनों की समस्याओं की ओर रेलवे का ध्यान आकर्षित करते हुए उस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उपस्थित महाप्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी के समक्ष झाझा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12253/ 12254 अंग एक्सप्रेस, जिसका झाझा स्टेशन पर टेक्निकल स्टॉपेज है, इसको कोमर्सियल ठहराव किए जाने की मांग की। इसके अलावा झाझा स्टेशन के प्लेटफॉर्म प्रवे...