भागलपुर, जनवरी 1 -- जमुई। जिले के 46 पंचायत में पैक्सों की चुनाव होनी है। जिले के 46 पैक्स अध्यक्षों की भाग्य का फैसला 6 फरवरी को होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स अध्यक्षों की चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। चुनाव की तिथि आते ही पैक्स अध्यक्ष काफी सक्रिय हो गए हैं। वैसे भी जमुई जिले के पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता विभाग के अधिकारी की मिली भगत से सदस्यों की संख्या नहीं बन पाई और उम्मीद है कि जो पैक्स वर्तमान में है वही पैक्स चुनाव जीतकर आएगें। क्योंकि सदस्य बनाना टेढी खीर है। जमुई जिले में अधिकारी और पैक्स अध्यक्षों की मिली भगत के कारण जिले के हजारों मतदाता पैक्स की मतदान से वंचित रह गया। निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र ई वन में सूचना का प्रकाशन 5 जनवरी सोमवार को दिया जाएगा। नामांकन की तिथि एवं समय 21 जनवरी 2026 बुधवार एवं 22 ...