भागलपुर, अगस्त 3 -- अलीगज निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र में इन दिनों हर रोज हो रही जानवरों की चोरी की घटना से पशुपालक किसान परेशान है, थाना क्षेत्र के प्रसामा,चंद्रदीप,पल्सा ,महतपुर, बेला आदि गावो में पूर्व में कई जानवरो की चोरी हो गई है। अबगिला-चौरासा पंचायत के पल्सा खुर्द गांव में मकेश्वर महतो के गाय की चोरी घर के ही समीप से कर ली गई है,इसको लेकर पीड़िता दौलती देवी ने चंद्रदीप थाना में गांव के ही कुछ।लोगो के खिलाफ आवेदन दिया है,इससे पूर्व में जहा झपपू मोड़ के समीप कमलेश चौधरीं के 80 हजार के भैस की चोरी कर ली गई , विदित हो कि इस क्षेत्र में अवैध बूचड़खाना तेजी से बढ़ रहा है,जानवरो की चोरी का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है,इस क्षेत्र में हर रोज जानवर की चोरी होती कुछ मामले थाना तक आता है,जबकि अधिकांश मामले की लीपापोती हो जाती है, जानवरों ...