भागलपुर, जुलाई 20 -- झाझा,निज संवाददाता आसनसोल रेल मंडल के तहत झाझा के रजला हॉल्ट के समीप हरना गांव के रेलवे पोल सं.363/19-20 के पास एक अदद फुट ओवरब्रिज (एफओबी) अथवा अंडरपास की मांग को ले रविवार को उक्त स्थल के समीप ही ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि आजादी से लेकर लगातार अब तक भी आसपास के अनेकों गांव के ग्रामीण रेल पोल सं.363/19-20 के पास से रेलवे लाइन पार करते हुए अवागमन करते आए हैं। ऐसे में ग्रामीणों के जान-माल की सुरक्षा के नजरिए से उक्त स्थल पर एक अदद एफओबी अथवा अंडरपास निहायत ही जरूरी है जिसके लिए वे लोग सालों से गुहार लगाते आए हैं। प्रदर्शन के पूर्व जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव फुटल कपार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक भी हुई थी। बिनोद यादव ने कहा कि कई गांवों के ग्रामीण शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई आ...