भागलपुर, दिसम्बर 5 -- जमुई। ज़रूरतमंदों की जान बचाने, रक्त की कमी को पूरा करने और समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देता है। उक्त बातें डीएम श्री नवीन ने जमुई के एचडीएफसी बैंक में आयोजित रक्त दान शिविर के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि रक्त दान महादान है। इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए। युवा, नागरिक और अधिकारी सभी उत्साह से रक्तदान करते हैं, जिससे बड़ी संख्या में रक्त यूनिट्स एकत्रित होती हैं। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।...